Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Bishan Ki Dileri Class 5 Notes CBSE Hindi Chapter 15 (Free PDF Download)

ffImage
Last updated date: 22nd Mar 2024
Total views: 195.9k
Views today: 5.95k

Bishan Ki Dileri Revision Notes: Complete Your Hindi Exam Practice

Some essential chapters of both prose and poetry are included in the Class 5 syllabus, which might assist students in learning the language more effectively. Hindi is a relatively straightforward topic to score well in, but only if you thoroughly comprehend all of the chapters and questions. Students can effortlessly and without difficulty prepare for exams with the help of Bishan Ki Dileri revision notes.


The chapter Bishan Ki Dileri is an interesting one to read that talks about a boy named Bishan, known for his love for animals and how, with his heroic nature, he helps a grey francolin after it gets wounded by being hit by a bullet. While reading this NCERT class 5th Hindi chapter 15 and revision notes, students will enjoy the storyline.


Class 5 Hindi Revision Notes - Chapter-wise List

Chapter-wise Class 5th revision notes curated by the experts through the pdf links below.

Access Class 5 Hindi Chapter 15 – बिशन की दिलेरी Notes

कहानी का सारांशः

  • प्रस्तुत कहानी में लेखिका ने सभी पक्षियों की सुरक्षा के बारे मे वर्णन किया है। 

  • एक दस वर्षीय बालक बिशन सुबह सुबह घर से बाहर निकला था | वह रोज कर्नल दत्ता के फार्म हाउस पर उनकी पत्नी से पढ़ने जाता था।

  • एक दिन उसे गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी और दो-तीन गोलियाँ एकसाथ चलीं । गोलियों की आवाज़ सुनकर बिशन डर गया और पेड़ों के पीछे छिप गया | तभी कुछ समय बाद उसे एक और गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी । 

  • बाद मे बिशन को गोली चलने की वजह समझ में आ गई कि जब फसल पक जाती है, तब तीतर गेहूँ के खेतों में आया करते है । और शिकारी उनका शिकार करने चले आते हैं । 

  • यह सब सोचता हुआ बिशन दुखी हो गया और खेतों के किनारे-किनारे से चलने लगा | 

  • उसने शिकारियों को सबक सिखाने का निर्णय ले लिया था । आगे चलकर उसकी नज़र एक घायल तीतर पर पड़ गई । उसने तीतर को अपनी स्वेटर में फँसया और उसे सीने से लगाया ।

  • वह तीतर को लेकर पहाड़ी की ओर दौड़ पड़ा । तभी शिकारी ने उसे देख लिया और उसे रूकने को कहा ।

  • बिशन बहुत ड़र गया था फिर भी वह तेजी से भागने लगा | वह खेतों के काँटेदार झाड़ियों वाले छोटे रास्ते जाने लगा और उसके हाथ पैर पर काँटों की बहुत-सी खरोंचें उभर आईं थीं । 

  • इसके बाद बिशन  कर्नल दत्ता के फार्म हाउस पहुँचा । वहाँ कर्नल दत्ता के अल्सेशियन कुत्ता भौंक रहा था ।  बिशन ने तीतर को सुरक्षित स्थान पर छिपा दिया और खुद छत पर चिमनी के पीछे छिपकर बैठ गया ।

  • शिकारी कर्नल दत्ता के नजदीक पहुँचे और उनसे तीतर के बारे मे पूछ्ने लगे | 

  • कर्नल साहब ने गुस्से मे आकर उन्हें ड़ाटा और उनकी बाते सुनकर शिकारी वहाँ से चले गए ।

  • इसकी बात बिशन तीतर को कर्नल दत्ता की पत्नी के पास लेकर जाता है और वहां उसका उपचार किया जाता है l

  • अंत में बिशन दलिया खाकर अपने घर की ओर चल देता है l

नैतिक शिक्षा:

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें किसी भी पशु या पक्षी को कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए I उनके साथ अच्छा  व्यवहार करना चाहिए l


शब्द - अर्थ:

शब्द

अर्थ

वाक्य में प्रयोग

जख्मी

  घायल

तीतर बहुत जख्मी हो गया है |

तड़के

सुबह-सुबह

आज हम  तड़के 5 बजे दिल्ली जाने के लिए रवाना हो रहे है ।

सहमना

  डरना

शिकारी को देखकर बिशन सहम गया | 

अजनबी

  अनजान व्यक्ति

हमें अजनबी व्यक्ति से कुछ नहीं लेना चाहिए |

रौबदार

  बुलंद 

कर्नल दत्ता की रौबदार गुस्से को देखकर शिकारी भाग गए ।

पल्लू

आंचल

सोहन अपनी मां की पल्लू के पीछे छिप गया ।

कामयाब

सफल

रमेश अपने जीवन में कामयाब हो गया ।


प्रश्न - उत्तर:

प्रश्न 1. बिशन कितने साल का है ?

(क) दस

(ख) आठ

(ग) नौ

उत्तर: दस


प्रश्न 2. तीतर क्या खाने खेतों में आया करते थे ?

(क) गाजर

(ख)  आलू

(ग)  गेहूं

उत्तर:  गेहूं


प्रश्न 3. बिशन कर्नल दत्ता के फार्म हाउस क्यों जाता था ?

उत्तर: बिशन कर्नल दत्ता के फार्म हाउस उनकी पत्नी से पढ़ाई करने जाता था l


प्रश्न 4. बिशन ने तीतर को कैसे बचाया ?

उत्तर: बिशन ने घायल तीतर को उठाया और कांटेदार झाड़ियों से होता हुआ वह कर्नल दत्ता के फार्म हाउस पहुंचा वहां उसने तीतर को छुपा दिया और खुद छत पर छिप गया l अंत में कर्नल दत्ता ने शिकारियों को वहां से भगा दिया l


अभ्यास प्रश्न:

प्रश्न 1. मिलान करो l

जख्मी

सुबह - सुबह

तड़के

घायल

पल्लू

सफल

कामयाब

आंचल


उत्तर:  उचित मिलान-

जख्मी

घायल

तड़के

सुबह- सुबह

पल्लू

आंचल

कामयाब

सफल


प्रश्न 2. हमें पशु पक्षियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ? कहानी के आधार पर बताओ l

उत्तर: हमें पशु पक्षियों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए l हमें उनके लिए पानी, खाना आदि की व्यवस्था करनी चाहिए l


प्रश्न 3. बिशन घायल तीतर को क्यों बचाना चाहता था?

उत्तर: घायल तीतर को देखकर बिशन का दिल पिघल गया और वह उसे असहाय नहीं छोड़ सका ।


प्रश्न 4. घायल तीतर को बचाने के लिए उसे किस तरह की परेशानियाँ हुईं?

उत्तर: घायल तीतर को बचाने के लिए उसे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । उसे कटीले तारों की बाड़ में से होकर गुजरना पड़ा। उसके हाथ-पाँव पर काँटों की बहुत-सी खरोंचें उभर आईं और खून निकलने लगा। 


प्रश्न 5. पहाड़ी इलाके में सीढ़ीनुमा खेती क्यों की जाती है ?

उत्तर: पहाड़ी इलाके में जमीन समतल नहीं होती है इसीलिए पहाड़ों को काटकर उसे सीढ़ीनुमा बनाया जाता है l जिससे ज्यादा पानी वहां इकट्ठा नहीं हो पाता है और इससे खेती में फायदा होता है l


प्रश्न 6. नीचे दी गई पत्तियां किस काम में उपयोग की जाती हैं ? बताओ l

(क) तुलसी

उत्तर: तुलसी के पत्तों का उपयोग चाय बनाने में होता है।

(ख) नीम

उत्तर: नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से नहाया जाता है l  

(ग) आम

उत्तर: आम की पत्तियों का उपयोग पूजा-पाठ में होता है।

(घ) सागवान

उत्तर: इनके पत्तों से दोने तथा पत्तल बनाए जाते हैं।


प्रश्न 7. प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स में कौन-कौन सी चीजें पाई जाती हैं ?

उत्तर: प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स में रूई, डिटॉल, बैन्डेड, मलहम, पट्टी और कुछ दवाइयां पाई जाती हैं।


प्रश्न 8. पहाड़ी क्षेत्रों में आमतौर पर छतें ढलावदार क्यों बनाई जाती हैं ?

उत्तर: पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक बारिश और बर्फ पड़ती है इसीलिए वहां की छतों को ढलावदार बनाया जाता है ताकि पानी इकट्ठा ना हो और आसानी से बहकर चला जाए l


प्रश्न 9. तीतर के बारे में चार वाक्य लिखो l

उत्तर: 

  • तीतर एक छोटा सा पक्षी होता है l

  • वह बहुत सुंदर दिखाई देता है l

  • वह अधिक ऊंचाई तक नहीं उड़ सकता हैं l

वह अधिकतर झूठ में ही पाया जाता है l

Importance of NCERT Class 5th Hindi Chapter 15 Bishan ki Dileri

This Class 5 Hindi Chapter 15 Bishan Ki Dileri is about the boy who hears some gunshots near the colonel's farmhouse while walking down the field. Upon watching, he sees some people in the field shooting grey francolins, which makes him feel sad. He sees a grey francolin that got wounded and needs medical assistance, and he goes to help it out. 


This Hindi Chapter 15 also discusses saving natural life which is certainly a grateful thing to do. The story further elaborates how Bishan takes the pigeon to his home and starts taking care of it. Even his parents are happy with his kindness towards the bird.


In this chapter, it is clear what the author wants to say. The easy tone and words of Hindi make students easy to understand, which further helps them to practice questions for the exam.


Benefits of Using Vedantu's Bishan Ki Delhi Revision Notes

The revision notes carry Class 5 Hindi Chapter 15 question answers which can be helpful for students to prepare and understand the context. Some other benefits are-

  • All the information, as well as the chapter's summary, have been given in a straightforward manner that class 5 kids can understand.

  • Students will have a better understanding of the chapter, thanks to easy answers to the chapter's questions explained in detail.

  • By referring to Vedantu’s revision notes, you can improve your study sessions even more.

  • Children will gain confidence and learn how to answer questions correctly by completing various worksheets based on the chapter.

  • Revision notes are highly useful during exam preparation because students don't have to go over the entire chapter again because they can simply review and recall information from the notes.


Download Bishan Ki Dileri PDF For Free

This is your chance to download Bishan Ki Dileri PDF and worksheets to answer questions. Learn how things were explained in the chapter through these notes and fully get the poem's meaning. The download option is easy and fast.

FAQs on Bishan Ki Dileri Class 5 Notes CBSE Hindi Chapter 15 (Free PDF Download)

1. Is shooting pigeons in the field a crime?

Shooting any animal or bird for whatever reason is a crime. However, there are people who use their guns to attack birds like pigeons for their own purpose. It is important to note that it is a crime against living beings.

2. Do birds like grey francolin and pigeons destroy fields?

No, they feed on farms but don't destroy them. However, earlier people used to hunt grey francolin and other such birds for their meat. However, now it has been majorly stopped and is a crime to hunt them down.

3. Is taking care of grey francolin a kind gesture?

Yes, just like Bishan helps the wounded grey francolin bird by taking it home and offering medication, it is a kind gesture to help such animals. They are harmless and should be avoided to get hunted.