Courses
Courses for Kids
Free study material
Free LIVE classes
More

Sabse Accha Ped Class 3 Notes CBSE Hindi Chapter 14 [Free PDF Download]

Vedantu Early Learn

Learn Quickly with Class 3 Hindi Chapter 14 Sabse Accha Ped Revision Notes

Last updated date: 28th Mar 2023
Total views: 90k
Views today: 1.66k

Young minds of Class 3 now have a fun and lovely way of learning about trees. The chapter Sabse Accha Ped has been included in the Class 3 Hindi syllabus. This chapter is extremely important for students of Class 3 because not only does it help them learn the Hindi language better but it also teaches them about how important trees are for us.


Here we present to you some important revision notes for the chapter that you can add to your study routine in order to make your preparation a lot easier. Our Sabse Accha Ped Revision notes will make learning easier and more fun for you.


Download CBSE Class 3 Hindi Revision Notes 2022-23 PDF

Also, check CBSE Class 3 Hindi revision notes for other chapters:

Download PDF of Sabse Accha Ped Class 3 Notes CBSE Hindi Chapter 14 [Free PDF Download]

Access Class 3 Hindi Chapter 14 – ‎सबसे अच्छा पेड़ Notes

कहानी का सारांशः

  • प्रस्तुत कहानी तीन भाईयों की है ।

  • लेखक ने कहानी के माध्यम से पेड़ों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला है। 


(Image will be uploaded soon)


  • एक दिन सुबह तीनो भाई अपने लिए नए घर की खोज में निकल पड़ते है। 

  • आगे कुछ दूर चलने के बाद उन्हें एक आम का पेड़ दिखाई देता है और वे तीनों उस आम के पेड़ के नीचे आराम करने लगते हैं। 

  • तीनों बैठकर पेड़ के पके आम खाने लगते है।

  • तभी बड़े भाई ने कहा कि मुझे तो यह जगह बहुत पसंद है और कहा कि आम के पेड़ से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता है। 

  • बड़े भाई ने उन दोनों को बताया कि जब आम कच्चे होंगे तो इसका अचार बना सकते हैं। पक जाने पर मीठे मीठे आम खा सकते हैं। 

  •  इस प्रकार बड़े भाई ने आम के पेड़ के नीचे ही अपनी झोपड़ी बना ली और वही पर रहने लगा।

  • बाकी के दोनो भाई आग बढ़ गए । कुछ दूर चलते चलते आसमान में बादल छा गए। 

  • तभी उन्हें केले के कुछ पेड़ मिले। दोनों ने केले का पत्ता काट लिया। पत्ते को उन्होंने अपने सिर के ऊपर रख लिया।जिस कारण वे दोनों नहीं भीगे।

  • कुछ देर बाद जब बारिश रुक गई तो दोनों ने केले के पत्ते पर खाना लेकर भरपेट खाना खाया। साथ ही केला भी खाया। 

  • तभी दूसरा भाई बोला कि मैं तो यही पर घर बनाऊंगा। मुझे तो केले का पेड़ बहुत अच्छा लगा। वह बोला हम केले खा सकते हैं। उनकी सब्जी बना सकते है। कुछ केले हम बेच सकते है और उन पैसो से चावल खरीद सकते है। 

  • इस प्रकार दूसरे भाई ने वही पर ही अपनी झोपड़ी बना ली।

  • अब तीसरा भाई अकेला ही आगे बढ़ गया। कुछ दूरी पर उसे नारियल का एक पेड़ मिला। 

  • उसे बहुत प्यास लग रही थी। तभी एक नारियल ऊपर से नीचे गिर गया। 

  • उसने चाकू से नारियल की जटाएं साफ़ की और नारियल का मीठा पानी पी लिया। 

  • तीसरा भाई, वहां बैठकर सोचने लगा कि आम और केले का पेड़ बहुत अच्छा होता है। 

  • वह नीम के पेड़ के बारे मे सोचते हुए कहता है कि नीम के पेड़ की दातुन अच्छी होती है। यदि कोई घर में बीमार हो तो लोग नीम की टहनियाँ दरवाजे पर लटका देते हैं। 

  • वह कहता है कि रबड़ का पेड़ होने से पेड़ की छाल में एक लम्बा चीरा लगा करके, दुधिया रस से रबड़ बनाया जा सकता है। 

  • नारियल के फल की जटाओं से रस्सियाँ बनायीं जा सकती है। इनसे चटाई भी बनती हैं। नारियल का पानी भी पिया जाता है। नारियल के गोले से तेल साबुन आदि बनाया जा सकता है। 

  • इस प्रकार तीसरा भाई मन मे सोचते हुए कहता है कि मेरे लिए तो नारियल का पेड़ ही अच्छा है ।

  • तीसरा भाई  नारियल के पेड़ के नीचे अपनी झोपड़ी बना लेता है और आनंद से रहने लगता है ।


नैतिक शिक्षा:

इस पाठ से हमें यह शिक्षा मिलती है कि कोई पेड़ अच्छा या बुरा नहीं होता है। सभी पेड़ की अपनी अलग अलग खासियत होती है।उसी प्रकार सभी मनुष्यों की भी अलग अलग खासियत होती है।


शब्द - अर्थ:

शब्द

अर्थ

वाक्य मे प्रयोग

तलाश

खोज

राजू सुबह से अपनी गाय की तलाश कर रहा है l

झोपड़ी

घास फूस का घर

वह बुढिया एक झोपड़ी मे रहती है ।

जटाए

रूखे बाल

नारियल के फल की जटाए बहु मजबूत होती है।

दातुन

दाँत साफ करने की वस्तु

तुम अपने दाँत दातुन से साफ करो l

कुटिया

घर

राधा की कुटिया बहुत छोटी है ।

डोरी

रस्सी

पतंग को डोरी से बाँध कर उडाते है।

टहनी

डाल

चिडिय़ा पेड़ की टहनी पर बैठी हुई है ।

सड़क

रास्ता

गगन सड़क पार कर रहा है ।


प्रश्न - उत्तर:

प्रश्न 1. दूसरे भाई ने अपना घर किस पेड़ के पास बनाया ?

(क) आम

(ख) नारियल

(ग) केला

उत्तर: केला

प्रश्न 2. तीनों भाईयों ने मिलकर कौन सा फल खाया ?

(क) आम

(ख) केला

(ग)  नारियल

उत्तर: आम

प्रश्न 3. तीनों भाई किस चीज की तलाश के लिए घर से निकल पड़े ?

उत्तर:  तीनो भाई अपने नए घर की तलाश के लिए घर से निकल पड़े l

प्रश्न 4. तीसरे भाई ने अपना घर बनाने के लिए कौन से पेड़ को चुना ?

उत्तर: तीसरे भाई जी अपना घर पर बनाने के लिए नारियल के पेड़ को चुना l


अभ्यास प्रश्न:

प्रश्न 1. रिक्त स्थान भरो l

(क)  तीनो भाई अपने लिए नए _____ की खोज में निकल पड़ते है।

उत्तर: तीनो भाई अपने लिए नए घर की खोज में निकल पड़ते है।

(ख) बड़ा भाई ______ के नीचे अपनी झोपड़ी बना लेता है ।

उत्तर: बड़ा भाई आम के पेड़ के नीचे अपनी झोपड़ी बना लेता है ।

प्रश्न 2. मिलान करो l

तलाश

घर

कुटिया

खोज

डोरी

डाल

टहनी

रस्सी


उत्तर: उचित मिलान-

तलाश

खोज

कुटिया

घर

डोरी

रस्सी

टहनी

डाल


प्रश्न 3. उन फलों के नाम लिखो जो हर मौसम में मिलते हैं l

उत्तर:  मुख्य रूप से सेब, अमरूद और केला हर मौसम में मिल जाता है l

प्रश्न 4. नारियल का प्रयोग किस किस काम में किया जाता है ?

उत्तर: नारियल के फल की जटाओं से रस्सियाँ बनायीं जा सकती है। इनसे चटाई भी बनती हैं। नारियल का पानी भी पिया जाता है। नारियल के गोले से तेल साबुन आदि बनाया जा सकता है। 


Importance of Class 3 Hindi Chapter 14 Sabse Accha Ped

Written by Bharatdas, the story of Sabse Accha Ped introduces us to three brothers who are on their way for an adventure. After travelling for some time, they find shelter under a huge mango tree and eat the fruit. The eldest brother, realising that the mango tree has many benefits, decides to stay there.


His younger brothers keep on moving and find a banana tree next. The second eldest brother decides to stay there since the banana tree, its leaves, and the fruit have a lot of benefits. The younger brother then resumes his journey and soon comes upon a coconut tree. He drinks the coconut water and decides to stay there considering the fact that a coconut tree also has a lot of advantages.


The moral of the story was to educate young minds regarding the importance and advantages of trees. Each tree is unique in its own way and can provide a lot of benefits to people. Students can learn this amazing lesson from the chapter.


Benefits of Sabse Accha Ped Notes PDF

The subject experts of Vedantu have crafted the revision notes for Sabse Accha Ped Class 3 with utmost dedication and attention. The PDF file has all the explanations and descriptions of the key elements of the chapter. Along with that there are some questions in the exercise that students can solve to grasp the concept in a better way.


Once you start referring to these notes, you will see how easy it is to understand and solve questions using the details. If there is anything that you might have missed in the classes, you can use the notes to get a better understanding of the chapter.


You can evaluate the progress that you make and go ahead in the competition by using the amazing revision notes as well as worksheets for Class 3 Hindi Chapter 14.


Download Chapter 14 Class 3 Notes Right Now For Easy Learning

Download the revision notes for Class 3 Chapter 14 Hindi Syllabus and move ahead in class with proper preparation. All the notes and worksheets are available free of cost on the official website of Vedantu.


Important Related Links for CBSE Class 3

 

Other CBSE Class 3 Revision Notes Links

FAQs on Sabse Accha Ped Class 3 Notes CBSE Hindi Chapter 14 [Free PDF Download]

1. How can one learn from Class 3 Hindi Chapter 14 revision notes?

The summary, as well as the detailed explanation of the entire chapter, is provided in the Class 3 Hindi Chapter 14 revision notes along with some solved exercises as well. Students can use it to cross-check their answers and understand the concepts of the lesson during their exam preparation.

2. Are these revision notes free?

Vedantu is offering revision notes as well as worksheets for Hindi Class 3 Chapter 14 for free. Students who want to download Class 3 Hindi Revision Notes can do so by visiting the official Vedantu website or the mobile application.

3. What does the story Sabse Accha Ped tell students? 

By reading the Class 3 Hindi Chapter Sabse Accha Ped, students will understand the importance of different trees and how these trees can benefit all human beings.