Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions for CBSE Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 - Chidya Ke Bacchi

ffImage
Last updated date: 17th Apr 2024
Total views: 456.6k
Views today: 9.56k

CBSE Class 7 Hindi Vasant Important Questions Chapter 9 - Chidya Ke Bacchi - Free PDF Download

Free PDF download of Important Questions with solutions for CBSE Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 - Chidya Ki Bacchi prepared by expert Hindi teachers from latest edition of CBSE(NCERT) books.

Study Important Questions for Class 7 Hindi Chapter 9 – चिड़िया की बच्ची

अति लघु उत्तरीय प्रश्न                                                                   (1 अंक)

1. माधवदास ने क्या बनवाया था ?

उत्तर: संगमरमर की नई कोठी का निर्माण माधवदास के द्वारा कराया गया। 


2. माधवदास चिड़िया से क्या कहता है। 

उत्तर: माधवदास चिड़िया से बार-बार यही कहता है कि यह बगीचा तुम्हारा ही है। 


3."अब भूलकर भी ऐसी गलती नहीं होगी। "  यह वाक्य किसने किसको कहा ?

उत्तर: यह वाक्य माधवदास से चिड़िया कहती है। 


4. क्या चिड़िया माधवदास को जानती है ?

उत्तर: चिड़िया माधवदास को नहीं जानती है। 


5.माधवदास के बगीचे में क्या-क्या था ?

उत्तर: माधवदास के बगीचे में गुलाब के फूल और फव्वारा आदि था। 


लघु उत्तरीय प्रश्न                                                                       (2 अंक)

6.चिड़िया देखने में कैसी थी ?

उत्तर: (क)कविता में चिड़िया को बेहद खूबसूरत दिखाया गया है। 

(ख) चिड़िया की गर्दन लाल रंग की थी और साथ ही उसकी गर्दन गुलाबी और किनारे से जरा से नीली हो गयी थी। 


7.सेठ , "तू क्या जानोगी , तू चिड़िया जो है। ।"  माधवदास ऐसा क्यों कहते है ?

उत्तर: चिड़िया माधवदास के सोने और धन दौलत का मूल्य नहीं समझ पाती है। उसके घमंड को देख , माधवदास हैरान होकर उद्वेग से बोल पड़ा - "तू क्या जानेगी ,तू  चिड़िया जो है।"


8."पर तुझसे मेरा चित्त प्रसन्न हुआ है। ऐसा वरदान कब किसी को मिलता है ? री चिड़िया तू इस बात को समझती क्यों नहीं ?" इसके जवाब में चिड़िया ने क्या कहा ?

उत्तर: जब माधवदास ने चिड़िया से कहा कि ऐसा वरदान कब किसी को मिलता है तू इस बात को समझती क्यों नहीं इस पर चिड़िया जवाब देती है कि "मै नादान हूँ। मै कुछ नहीं समझती। पर , मुझे देर हो रही है। मेरी माँ राह देख रही होगी। 


9.सेठ ने कहा , "अच्छा चिड़िया जाती हो। जाओ ............... हो। "

उपरोक्त कथन को पूरा करो। 

उत्तर: सेठ कहते है अच्छा चिड़िया जाती हो तो जाओ। पर ,इस बगीचे को अपना ही समझना। तुम बहुत खूबसूरत   हो। 


10. माधवदास ने दास को क्या इशारा किया ?

उत्तर: माधवदास चिड़िया को पकड़ना चाहता था इसलिए उसने दास को इशारा किया कि वो उसे पकड़े ,मगर चिड़िया इस चाल से अनजान थी, वह चाल को समझ ना सकी ,मगर वह चौकन्ना जरूर था। 


लघु उत्तरीय प्रश्न                                                                               (3 अंक)

11. माधवदास शाम को क्या करता है ?

उत्तर: दिन ढल जाते ही सांझ होते ही और साथ ही आकाश जब रंगबिरंगा दिखने लगता है तब माधवदास अपनी कोठी के बाहर आकर चबूतरे पर अपना लकड़ी का तख़्त डलवाकर गलीचे पर बैठकर शाम के मौसम और प्रकृति का आनंद लेते है। 


12. माधवदास कैसे व्यक्ति थे ?

उत्तर: माधवदास कला में अभिरुचि रखने वाले व्यक्ति थे। उनके पास धन दौलत की कमी ना थी। वह किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते थे। उन्हें पेड़ पौध, फूल , फव्वारों से निकलता पानी देखना बहुत अच्छा लगता था। वह एक स्वार्थी व्यक्ति भी थे। 


13. चिड़िया की विशेषता बताओ। 

उत्तर: लेखक के अनुसार चिड़िया बहुत खूबसूरत थी जिसकी गर्दन लाल थी और गुलाबी होते होते किनारे पर जरा नीली सी हो गयी थी। पंख चमकदार स्याही के समान थे। उसका छोटा सा सिर तो बहुत ही प्यारा था और शरीर पर चित्र विचित्रता की चित्रकारी थी। 


14. माधवदास बहुत धनी था फिर भी खुश नहीं था ?

उत्तर: माधवदास के संपन्न और धनी होने के बावजूद भी वह खुश नहीं था क्योंकि उसकी सोच वे संध्या की भाँति ही गुजरता था। वह चिड़िया से कहता कि "मेरा दिल वीरान है।" इस कथन से यह पता चलता है कि माधवदास खुश नहीं था। 


15. किस कारण  माधवदास चिड़िया से कहते है कि यह बगीचा उसी का है ?

उत्तर: माधवदास चिड़िया से कहते है कि यह बगीचा उसी का है माधवदास ऐसा इसलिए कहते है क्योंकि उन्हें पंछी बहुत खूबसूरत लगते थे। वह चिड़िया को अपने पास रखना चाहते थे ताकि उनका अकेलापन दूर हो सके और वह खुश रह सके। 


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न                                                                               (5 अंक)

16. माधवदास धनी-संपन्न था , हम यह कैसे कह सकते है ? पाठ के आधार पर बताओ। 

उत्तर: माधवदस के धनि संपन्न होने का परिचय तब मिलता है जब वह अपने लिए संगमरमर की कोठी बनवाते है। चिड़िया के लिए सोने का घर बनवाते है और उसे मोती से सजाने के लिए पैसे भी देते है। वह चिड़िया से कहते है कि "मेरे पास क्या नहीं है जो माँगो वही दे सकता हूँ।" अर्थात माधव के इन शब्दों से यह पता चलता है कि वह एक धनी-सम्पन्न व्यक्ति थे। 

जो अपने लिए कोठी बनवाने के साथ साथ चिड़िया के लिए भी सोने का घर बनवाते है और उसे सजाने के लिए पैसे भी देते है। 


17. माधवदास स्वार्थी था टिप्पणी करे। 

उत्तर: माधवदास सवार्थी था यह इस बात से पता चलता है कि वह चिड़िया को बार बार बगीचे का लालच देते थे और कहते थे कि यह बगीचा तुम्हारा ही है। वह अपनी ख़ुशी के लिए चिड़िया को अपने पास रखना चाहते थे ताकि उनका मन बहल सके और उनका अकेलापन दूर हो सके। अपने निजी महत्वकांशा के लिए किसी को लालच देना स्वार्थ होता है। अतः हम कह सकते है कि माधवदास स्वार्थी था। 


18."अब भूलकर भी ऐसी गलती नहीं होगी।" यह वाक्य किसने किसको कहा और क्यों ?

उत्तर: यह वाक्य चिड़िया द्वारा  माधवदास से उस समय कहा जाता है जब चिड़िया को लगता है कि माधवदास के मन में चोर है तभी वह बार बार कोठी में रहने का आग्रह करता है सोने का पिंजरा भी देता है और मोती की झालर लगवाने की बात भी कहता है। चिड़िया इन बातो से डर जाती है और बोलती है कि मै तो राह भटक गयी थी तो इस डाली पर आराम करने के लिए रुक गयी थी। भूलकर भी ऐसी गलती नहीं होगी। अभी मुझे जाना होगा तुम्हारी बातें मेरी समझ से परे है। 


19. जब माधवदास ने कहा , "भोली चिड़िया , तुम कहाँ रहती हो ? तुम मुझे नहीं जानती हो ?" तब चिड़िया ने क्या उत्तर दिया ?

उत्तर: जब माधवदास चिड़िया से पूछता है कि तुम मुझे नहीं जानती तब चिड़िया कहती है कि मै माँ को जानती हूँ ,भाई को जानती हूँ, सूरज, धुप, घास, पानी ,फूलो को जानती हूँ तुम कौन हो ? मै तुम्हे नहीं जानती हूँ। यह सुनकर माधवदास बोलता  है "मै सेठ माधवदास हूँ तुम मुझे नहीं जानती। " तब चिड़िया कहती है तुम सेठ हो। मुझे यह नहीं पता कि सेठ कौन होता है पर सेठ कोई बड़ी बात होती होगी मुझमे इतनी समझ नहीं है। माँ मेरी राह देख रही होगी वो मुझसे बहुत प्यार करती है। 


20. माधवदास कैसा व्यक्ति था और शाम को क्या करता था ?

उत्तर: माधवदास कला प्रेमी और कला में  रूचि रखने वाले व्यक्ति थे। उनके पास धन दौलत कि कमी नहीं थी। वह कोई नशा नहीं करते थे उन्हें पेड़ ,पौधे, फूल और फव्वारे से निकलता पानी देखना बेहद पंसद था। वह सवार्थी व्यक्ति थे। शाम के समय जब दिन ढल जाता था तब वह अपनी कोठी के बाहर  वाले चबूतरे पर तखत डलवाकर गलीचे पर बैठ कर शाम और प्रकति का आनंद लेते थे। शाम के समय प्रकृति का दृश्य देखना बेहद खूबसूरत प्रतीत होता था और उन्हें ये सब देखना अत्यंत पसंद था उन्हें प्रकृति से बेहद लगाव था तभी वह शाम को अपनी कोठी से बाहर आकर बैठा करते थे। 

FAQs on Important Questions for CBSE Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 - Chidya Ke Bacchi

1. From where can I download a free PDF of the Important Questions for CBSE Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 – Chidya Ka Bacchi?

Numerous online platforms provide various study materials. But you can refer to the most recommended online platform Vedantu. Vedantu provides free NCERT solutions, important questions, etc for students. They not only provide free study materials but also these study materials are specially prepared by top subject experts as per the latest CBSE syllabus. All these materials are available in PDF format on Vedantu’s website (Vedantu.com) or you can download Vedantu mobile app.

2. What are the main lessons you understand from chapter 9 – Chidya Ka Bacchi?

In NCERT Hindi Vasant chapter 9 consists of the story ‘Chidya Ka Bacchi’ written by the author Janindra Kumar. The whole story is about a bird and a man. The author depicts the simple nature of the bird and human beings with their greed and self-centered nature locked up that bird in a cage. Here this story explained how cruel humans become to satiate their greed and also the importance of independence.

3. Can I score good marks by doing Important Questions for CBSE Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 – Chidya Ka Bacchi?

Definitely, you can score good marks by doing these important questions. In class 7 Hindi Vasant, language skill development is the most important thing, and also understanding the contexts becomes very important. To make it better, the  Hindi subject experts of Vedantu compiled important questions for all the chapters from NCERT books. Getting another set of important questions apart from exercises will help you practice and prepare these chapters well.

4. What should be the strategy for approaching Important Questions for CBSE Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 – Chidya Ka Bacchi?

Before starting to solve these important questions make sure that you complete that chapter thoroughly and also solve the exercises questions. Because only then you should solve important questions. Always try to write an answer on your own within the proper time. After that, if you compare your answer with standard answers given by experts, you will learn how they reach the final answer, your mistakes, weak areas, etc. Vedantu provides precise solutions to each question that are accurate and grammatically correct and you can refer.

5. Why is Madhab das trying to convince the bird in chapter 9 – Chidya Ka Bacchi?

Madhab, one of the main characters in the story – ‘Chidya Ka Bacchi’, is a very rich person and he wants someone other than him to live in his mansion. The arrival of the bird presents him with the opportunity that Madhab is seeking. He is always trying to convince the bird to stay in the garden present in his mansion. He is offering her many materialistic things to make the bird stay in his garden.