Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions for CBSE Class 11 Hindi Antra Chapter 19 Poem Ghar Me Waapsi

ffImage
Last updated date: 17th Apr 2024
Total views: 455.7k
Views today: 13.55k

CBSE Class 11 Hindi Antra Important Questions Chapter 19 Poem Ghar Me Waapsi - Free PDF Download

Free PDF download of Important Questions with solutions for CBSE Class 11 Hindi Antra Chapter 19 Poem Ghar Me Waapsi prepared by expert Hindi teachers from latest edition of CBSE(NCERT) books.

Study Important Questions for Class 11 Hindi पाठ - 19 घर में वापसी

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (1 अंक) 

1. कवि के घर में कुल कितनी आंखें हैं? 

उत्तर: कवि के घर में कुल पाँच जोड़ी आंखें हैं। 


2. निम्न शब्दों का शब्दार्थ लिखिए। 

सलाखें, पड़ाव, लोहे सायं 

उत्तर: सलाखें - लोहे की बनी छड़ 

पड़ाव - चरण 

लोहेसाँय - लोहे के औजार बनाने वाली भट्टी


3. निम्न शब्दों का पर्यायवाची 

मंदिर, घर 

उत्तर: मंदिर - देवस्थान, शिवालय 

घर - भवन, सदन, मकान 


4. निम्न का विलोम शब्द लिखिए। 

गरीब, बेटी 

उत्तर: गरीब - अमीर 

बेटी - बेटा 


5. और भाषा के …….. खोलते, निम्न पंक्ति को पूरा करो। 

उत्तर: और भाषा के भून्ना- सी ताले को खोलते। 


लघु उत्तरीय प्रश्न (2 अंक) 

1. कविता 'घर की वापसी' किस पर आधारित है? 

उत्तर: कविता 'घर की वापसी' कवि के परिवार और सदस्यों पर आधारित है। 


2. 'पेशेवर गरीब' से कवि का क्या अभिप्राय है? 

उत्तर: 'पेशेवर गरीब' से कवि का यह कहना है कि वह गरीब हैं, वह सब इसके कारण भले ही अपनी सारी ज़रूरतें पूरी नहीं कर पाते परंतु उन्हें समझते और जानते खूब हैं। 


3. "दो दिए हैं" यह किसके संदर्भ में कहा गया है? 

उत्तर: यह कवि ने अपनी बेटी के संदर्भ में कहा है। वह कहते हैं कि उनकी बेटी की आँखें मंदिर में जलते दिए की तरह हैं। 


4. कवि को किसने थामे रखा है? 

उत्तर: कवि को उनकी पत्नी ने थाम रखा है। 


5. "तू मेरी हमसफ़र है" यह किसके संदर्भ में कहा गया है? 

उत्तर: यह पंक्ति कवि ने अपनी पत्नी के संदर्भ में कही है। वह बताते हैं कि उनकी पत्नी ने उनके जीवन के इस सफर में हर मोड़ पर साथ दिया है। 


लघु उत्तरीय प्रश्न (3 अंक) 

1. पाँच जोड़ी आंखों से कवि का क्या अभिप्राय है? 

उत्तर: पाँच जोड़ी आँखों से कवि यह कहना चाहते हैं कि मेरे घर में पाँच जोड़ी आँखें अर्थात पाँच सदस्य हैं। 


2. "पिता की आँखें लोहसाँय की ठंडी सलाखें हैं।" से कवि का क्या अभिप्राय है? 

उत्तर: इस पंक्ति से कवि यह बताते हैं कि पिता पहले कभी फ़ौलादी और मज़बूत हुआ करते थे परंतु अब उन पर बुढ़ापा कागज़ हो चुका है। 


3. इस कविता में कवि ने अपनी माँ और उसकी आँखों को कैसे वर्णित किया है? 

उत्तर: इस कविता में कवि ने अपनी माँ की आँखों की तुलना एक बस के फटे हुए टायर से की है। वह कहते हैं कि उनकी माँ की आँखें बस के फटे हुए टायर के समान है क्योंकि वह अंधी हैं और देख नहीं सकती। 


4. बेटी की आँखें मंदिर में दीवट पर 

जलते घी के 

दो दिए हैं। 

उपरोक्त पंक्ति से कवि का क्या अभिप्राय है? 

उत्तर: उपरोक्त पंक्ति से कवि यह बताना चाहते हैं कि बेटी की आँखें ऐसी हैं मानो मंदिर की दीवार पर जलते घी के दिए हैं अर्थात उनकी बेटी बहुत ही सुशील, शांत तथा सभ्य स्वभाव की व्यक्ति है। जिस प्रकार मंदिर का दिया सौम्यता तथा सुख पहुँचाता है उसकी प्रकार उनकी पुत्री की आँखों में देखने पर भी उन्हें सुख और शांति प्राप्त होती है। 


5. कवि के परिवार के सदस्यों के बीच क्या माहौल है? 

उत्तर: कवि के परिवार के सदस्यों में आपस में ज़्यादा बातचीत नहीं है। वह गरीब हैं परंतु एक दूसरे के भाव केवल उनकी आँखों में देखकर समझ जाते हैं। अलग होने के बावजूद वह सब एक दूसरे के बहुत करीब हैं। 


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (5 अंक) 

1. 'मेरे घर में पाँच जोड़ी आँखें हैं' ऐसा क्यों कहते हैं? 

उत्तर: 'मेरे घर में पाँच जोड़ी आँखें हैं' कवि ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि उनके घर में पाँच सदस्य हैं। 


2. कवि ने अपनी पत्नी की आँखों की तुलना हाथों से क्यों की है? 

उत्तर: कवि ने अपनी पत्नी की आँखों की तुलना हाथों से की है क्योंकि जिस प्रकार व्यक्ती को हाथों का सहारा होता है उसी प्रकार उन्हें उनकी पत्नी का सहारा है। जब कवि मुश्किल समय से गुज़र रहे होते हैं और कठिन मोड़ पर होते हैं तब उनकी पत्नी की आँखों में देखने से ही उन्हें इतनी शक्ति मिल जाती है कि मानो एक गिरते हुए व्यक्ती को हाथों ने थाम लिया हो। 


3. रिश्तों को सोचते हुए 

आपस में प्यार से बोलते, प्रस्तुत पंक्तियों का भावार्थ स्पष्ट करो। 

उत्तर: प्रस्तुत पंक्ति में व्यक्ति बताते हैं अमीर लोग अपने रिश्तों के बारे में बताने में थोड़ा संकोच करते हैं, परंतु कवि के यहां ऐसा नहीं है, वह बड़े आराम से बिना सोचे प्यार से सबके बारे में बता देते हैं। 


4. हम थोड़ा जोखिम उठाते 

दीवार पर हाथ रखते और कहते 

यह मेरा घर है। प्रस्तुत पंक्तियों का भावार्थ लिखो। 

उत्तर: प्रस्तुत पंक्तियों में कवि कहना चाहते हैं कि भले ही हमारा घर गरीब और छोटा है परंतु हमें यह कहने में कोई संकोच या झिझक नहीं कि यह हमारा घर और घर के सदस्य हैं। 


5. कवि के अनुसार अमीरी और गरीबी का रिश्तों पर क्या प्रभाव पड़ता है? 

उत्तर: कवि के अनुसार अमीरी और गरीबी का रिश्तों पर काफी प्रभाव पड़ता है। जो लोग अमीर होते हैं वह अपनी सारी ज़रूरतें पूरी कर लेते हैं, उनके पास सारे ऐश-ओ-आराम होते हैं परंतु उनके रिश्तों में नजदीकियां नहीं होती, वह लोग आपस में ज़्यादा करीब नहीं होते। वह केवल पैसे के पीछे भागते हैं और परिवार को समय नहीं देते। वहीं दूसरी ओर जो गरीब होते हैं भले ही उनके पास अनेक चीज़ों की कमी हो परंतु उनमे आपस में प्रेम, नज़दीक और करीबी भरपूर होती हैं।

FAQs on Important Questions for CBSE Class 11 Hindi Antra Chapter 19 Poem Ghar Me Waapsi

1. What is the concept of the Chapter 19 Poem Ghar Mein wapsi of Class 11 Hindi Antra?

Ghar Mein Wapsi is all about the poverty in the house. Though there are five members, there is no communication between them. The poverty and the struggle of life are well explained by the poet. The house is very small and not at all built strongly where the five members live and have a tough time. The unpleasant condition is portrayed in the poem. The detailed analysis of Class 11 Hindi poems can be well understood by visiting Vedantu website or app where the clarity of the chapter is accurate.

2. Who is the author of the Chapter 19 Poem Ghar Mein wapsi of Class 11 Hindi Antra?

The author of this poem is Sudama Pandey Dhoomil. He was born on 09 November 1936 in Varanasi. He did his diploma from Varanasi. He died of a premature brain tumour. His poetry has unique features. He was against traditions, civilization etc. The beautiful use of idioms gives unique and significant features to his poems. The language used in his poems is simple and easy to understand. The poems are interesting to read and also very comprehensive.

3. What is the summary of the Chapter 19 Poem Ghar Mein wapsi of Class 11 Hindi Antra?

This is a sad poem and the life and struggle of the poet’s family in which the love and affection between the family members are lost somewhere. There is no communication between the family members. It does not mean that they are greedy or want more money but there is no money at all. Survival needs money right? Each one knows the condition and the helplessness so they don’t speak. What will they speak even if they want to? When poverty strikes a family it is a time of struggle and insecurity and coping up with it becomes very difficult.

4. How can Vedantu help in preparing the Chapter 19 Poem Ghar Mein wapsi of Class 11 Hindi Antra?

Ghar Mein Wapi is the poem written by Sudama Pandey Dhumil which is the story of his family grief-stricken by poverty. It is a sad poem and the explanations are very well defined in Vedantu. After reading from the text and if you have doubts or feel that you have not understood the concept then you can always refer to Vedantu where the summary and the explanation is given in a lucid language and can be your best guide and help you in preparing the chapter. Students can also download the PDF of important questions free of cost from the Vedantu website.

5. How has the poet explained the relationship of the family members?

This is a sad situation and the struggle in the family due to poverty has made the relationship between the members worse. There is no communication nor any energy left in the relationship to keep it alive.  Poverty is the biggest obligation in the relationship. There is no expression of feeling between family members. Even though they are blood relations still no communication or talks or any kind of sharing is possible in such an atmosphere.