Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions for CBSE Class 11 Hindi Antral Chapter 1 - Ande ki chilke

ffImage
Last updated date: 17th Apr 2024
Total views: 455.1k
Views today: 8.55k

CBSE Class 11 Hindi Antral Important Questions Chapter 1 - Ande ki chilke - Free PDF Download

Free PDF download of Important Questions with solutions for CBSE Class 11 Hindi Antral Chapter 1 - Ande ki chilke prepared by expert Hindi teachers from latest edition of CBSE(NCERT) books.

Study Important Questions Class 11 Hindi Chapter 1– अंडे के छिलक

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (1 अंक)

1.“अम्मा चलो मैं छोड़ आता हूं” यह कथन किसने किससे कहा?

उत्तर: “अम्मा चलो मैं छोड़ आता हूं” यह बात गोपाल ने अम्मा ( जमुना) को कहा।


2. वीना अपने कमरे में कोन सी किताब पढ़ती थी?

उत्तर: वीना अपने कमरे में “संज़ एंड लवर्ज” नामक अंग्रेज़ी पुस्तक पढ़ा करती थीं।


3. वीना ने श्याम को बाज़ार से क्या लाने को कहा? लाए गए सामान का वह क्या करती?

उत्तर: वीना ने श्याम को आधा दर्जन अंडे लाने को कहा वह अंडे लाता और वह अंडे की भुजिया बनाती श्याम के लिए।


4. सिर्फ चाय? गलत बात ऐसे सुहाने मौसम में सुखी चाय नहीं पी जा सकती। हरगिज़ नहीं। यह कथन किसने किससे कहा?

उत्तर: सिर्फ चाय? गलत बात ऐसे सुहाने मौसम में सुखी चाय नहीं पी जा सकती। हरगिज़ नहीं। यह कथन श्याम द्वारा वीना को कहा गया।


5. अम्मा से ना कहूं (हंसकर) तुम समझते हो की अम्मा यह सब नहीं जानती? यह कथन किसने कहा?

उत्तर: यह कथन माधव ने कहा कि अम्मा से ना कहूं (हंसकर) तुम समझते हो की अम्मा यह सब नहीं जानती।


लघु उत्तरीय प्रश्न (2 अंक)                                      

1. वीना ने अंडों को अपने कमरे में क्यों बनाया?

उत्तर: वीना ने अंडों को अपने कमरे में छुपकर इसलिए बनाया घर में अम्मा अंडे नहीं खाती थी। घर में अंडा खाना पाप माना जाता था। घर में नियम अम्मा के द्वारा बनाए गए थे इसलिए इन कार्यों को छुपकर करते थे ताकि अम्मा को पता ना चले और उन्हें निराशा ना हो। घरवाले एक दूसरे के राज की राजदारी करते थे।


2. श्याम अपने भैया के कमरे में रखी हुई टेबल के विषय में क्या कहता है?

उत्तर: श्याम भैया के कमरे में रखी हुई टेबल के बारे में कहता है कि वीना से कहता है कि यह टेबल भी याद रखेगी कि किसके हाथों से साफ हो रही हैं आजकल जो इतना चमक रही है।


3. गोपाल का वीना के सामने सिगरेट पीने पर वह गोपाल को क्या कहती? क्यों?

उत्तर: गोपाल को सिगरेट पीता देख वीना कहती हैं कि “आप तो घर वालों के सामने सिगरेट पीते थे” क्योंकि गोपाल ने वीना को कहा था कि मैं घर वालों के सामने सिगरेट नहीं पीता।


4. ‘अंडे के छिलके’ किसकी कहानी हैं? इस कहानी में कितने पात्र हैं?

उत्तर: ‘अंडे के छिलके’ की कहानी एक पारिवारिक कहानी है। जिसमें घर गृहस्थी का दर्शन कराया गया है। इसमें कुल छ: पात्र हैं–1. जमुना,2. गोपाल,3. वीना 4. माधव, 5. राधा, 6. श्याम।


5. घर के सारे सदस्य एक दूसरे के राज की राजदारी क्यों रखते हैं? 

उत्तर:घरवाले इन कार्यों को छुपकर करते थे क्योंकि घर में अंडे खाना चंद्रकांता संतति जैसी पुस्तकें पढ़ने पाबंदी थी घर में इन कार्यों को करना नियमों का उल्लंघन समझा जाता था। इन कार्यों की मनाही थी घरवाले नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहते थे वह इन नियमों का मान रखना चाहते थे इसलिए वह इन कार्यों को छुपकर करते थे ताकि किसी को पता ना चले। घर में नियम अम्मा के द्वारा बनाए गए थे इसलिए इन कार्यों को छुपकर करते थे ताकि अम्मा को पता ना चले और उन्हें निराशा ना हो। इसलिए घरवाले एक दूसरे के राज की राजदारी करते थे।


लघु उत्तरीय प्रश्न (3 अंक)

1. परिवार के सदस्य सभी कार्य छुपकर क्यों करते थे?

उत्तर: परिवार के सदस्य सभी कार्यों को छुपकर इसलिए करते थे क्योंकि घर में अंडे खाना चंद्रकांता संतति जैसी पुस्तकें पढ़ने पाबंदी थी घर में इन कार्यों को करना नियमों का उल्लंघन समझा जाता था। इन कार्यों की मनाही थी घरवाले नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहते थे वह इन नियमों का मान रखना चाहते थे इसलिए वह इन कार्यों को छुपकर करते थे ताकि किसी को पता ना चले। घर में नियम अम्मा के द्वारा बनाए गए थे इसलिए इन कार्यों को छुपकर करते थे ताकि अम्मा को पता ना चले और उन्हें निराशा ना हो।


2. राधा खाली समय में अपने कमरे में छुपकर क्या करती थी?

उत्तर: राधा खाली समय में अपने कमरे में चंद्रकांता नाम की पुस्तक पढ़ा करती थी। उसको यह पुस्तक पढ़ने में आनंद आता था लेकिन घर में रामायण महाभारत जैसी काव्य पढ़े जाते थे। क्योंकि चंद्रकांता जैसी पुस्तकों पर पाबंदी थी। घरवाले अक्सर इन कार्यों को छुपकर करते थे क्योंकि घर में अंडे खाना चंद्रकांता संतति जैसी पुस्तकें पढ़ने पाबंदी थी घर में इन कार्यों को करना नियमों का उल्लंघन समझा जाता था।


3. वीना, श्याम को क्या समझाती है?

उत्तर: श्याम को अंडा लाता वीना देख लेती हैं। श्याम वीना को देखकर असमंजस में पड़ जाता है। वीना श्याम को समझाती है कि अंडा खाना कोई अपराध नहीं है। अंडा अगर खाना ही है तो सबके सामने खाओ सबकी और पसंद नापसंद  होती हैं तुम्हारी पसंद अंडा है तो उसमें कुछ गलत नहीं। अम्मा अंडा खाना पसंद नहीं करती लेकिन इसको खाना गलत नहीं।


4. वीना के कमरे के अन्दर जाने से पहले राधा अपने कमरे में क्या कर रही थी?

उत्तर: वीना के कमरे में जाने से पहले राधा चंद्रकांता नाम की पुस्तक पढ़ रही थी।घरवाले अक्सर इन कार्यों को छुपकर करते थे क्योंकि घर में अंडे खाना चंद्रकांता संतति जैसी पुस्तकें पढ़ने पाबंदी थी घर में इन कार्यों को करना नियमों का उल्लंघन समझा जाता था। इन कार्यों की मनाही थी घरवाले नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहते थे वह इन नियमों का मान रखना चाहते थे इसलिए वह इन कार्यों को छुपकर करते थे ताकि किसी को पता ना चले। इसलिए वीना के कमरे में जाते ही राधा ने चंद्रकांता को छुपा लिया।


5. श्याम बाहर से आकर क्यों असमंजस में पड़ गया? 

उत्तर: श्याम बाहर से आकर असमंजस में इसलिए पड़ गया क्योंकि घर में अम्मा ने अंडे खाने पर मनाही लगा रखी थी। अंडे खाना घर में नियम का उल्लंघन करना था। जब श्याम बाहर से अंडे लेकर आया तो उसके सामने भाभी खड़ी थी। अगर कोई उसे अंडों के साथ देख लेता तो सबको पता चल जाता कि नियम का उलंघघन किया है और घर में झगड़ा हो जाता।  अम्मा को दुःख होता और नाराज़ हो जाती।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (5 अंक)

1. समाज में अंडा खाने को अपराध क्यों कहा जाता हैं?

उत्तर: समाज में अंडा खाना अपराध माना जाता है तुमको लगता है। उनको लगता है कि अंडा खाने वाले लोग अंडाहारी है। समाज में अंडाहारियो को मांसाहारियों में शामिल किया जाता हैं। लोग मानते हैं मांसाहारी जानवरो को मारकर खाते हैं और जानवरो को मारना पाप है। इसलिए समाज मानता है कि अंडा खाना पाप होता है। परंतु यह विचारधारा गलत है अंडा खाने के आहार हैं। अंडे सेहत के लिए अच्छा होता है क्योंकि इसमें प्रोटीन और वसा होती हैं


2.‘पराया घर तो लगता ही है भाभी’ श्याम ने अपनी भाभी से ऐसा क्यों कहा?

उत्तर: ‘पराया घर तो लगता ही है भाभी’ श्याम ने ऐसा अपनी भाभी से इसलिए कहा क्योंकि भाभी वीना  के आने के बाद उनके घर की दशा बदल गई थी। श्याम एक लापरवाह लड़का था उसको घर की साफ सफाई या काम से कोई मतलब नही था और उसका भाई गोपाल भी ऐसा ही था। लेकिन गोपाल की शादी होने के बाद उनके घर की दशा बदल गई थी। अब वीना गोपाल का कमरा एकदम साफ रखती थी और हर चीज व्यवस्थित रहती थी। घर में साफ सफाई रहती थी और घर साफ रहता था।


3. अंडों के छिलकों को नाली में क्यों नहीं फेंकना चाहिए।

उत्तर: अंडो के छिलकों को नाली में कभी नहीं फेकना चाहिए यदि हम इन्हें नाली में फेकेंगे तो यह नाली में फंस जायेंगे और इसके कारण नाली जाम हो जाएगी क्योंकि जैसे पॉलिथीन नही पिघलती अंडों के छिलके भी नही पिघलते जिसके कारण नाली में अंडे के छिलके फसकर नाली को जाम कर देंगे और नाली का सारा गंदा पानी बहना बंद हो जाएगा और नाली जाम हो जाएगा जिसकी वजह से सारा गंदा पानी बाहर निकल कर गंदगी फैल आएगा। अंडे के छिलके घर में भी नही रखने चाहिए इनसे गंदगी फैलेगी व बदबू के कारण बीमारियां फैलेगी। 

इसलिए इनको किसी सही जगह पर फेंकना चाहिए।


4. कहानी में, अंडे खाना, चंद्रकांता संतति पढ़ना आदि किन्हीं संदर्भों में गलत बात नहीं है फिर भी सभी कार्य छुपकर क्यों करते हैं?

उत्तर: कहानी में अंडे खाना, चंद्रकांता संतति पढ़ना आदि किन्हीं संदर्भों में गलत बात नहीं है फिर भी घरवाले इन कार्यों को छुपकर इसलिए करते थे क्योंकि–

•घर में अंडे खाना चंद्रकांता संतति जैसी पुस्तकें पढ़ने पर पाबंदी थी घर में इन कार्यों को करना नियमों का उल्लंघन समझा जाता था। इन कार्यों पर मनाही थी घरवाले नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहते थे वह इन नियमों का मान रखना चाहते थे इसलिए वह इन कार्यों को छुपकर करते थे ताकि किसी को पता ना चले।

•घर में नियम अम्मा के द्वारा बनाए गए थे वह पुराने जमाने की रूढ़िवादी महिला थी जो इन नियमों को अपनाकर पूरे परिवार को चलाना चाहती थी लेकिन घरवाले नई विचारधारा के लोग थे हालांकि वह अम्मा के विचारधारा का सम्मान करते थे इसलिए वह इन कार्यों को छुपकर करते थे ताकि अम्मा को पता ना चले और उन्हें निराशा ना हो।


5. राधा के चरित्र की कोई दो विशेषताएं लिखिए जिन्हें आप अपनाना चाहेंगे।

उत्तर: इस नाटक में राधा का चरित्र सुस्पष्ट और प्रेरणादायक है। राधा के चरित्र की कोई दो विशेषताएं जो अपनाना चाहेंगे वह इस प्रकार हैं– 

•प्राकृतिक महिला–राधा को घर में सबका पता रहता है कि कौन क्या कर रहा है, घर में क्या चल रहा है और कौन क्या गलत कार्य कर रहा है सारी जानकारी होने के बावजूद भी वे किसी को कुछ नहीं बताती किसी की चुगली नहीं करती कोई गलत हरकत भी नहीं करती जिससे यह पता चलता है कि वह एक प्राकृतिक महिला है वह घर को जोड़ने में विश्वास रखती है।

• बुद्धिमानी महिला–हर मामले हर स्थिति में खुद को मजबूत रखती है।हर परिस्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहती है वह हर स्थिति में वह परेशानियों को हल करने के लिए सुझाव ढूंढती थी वह जल्दी से निर्णय लेती थी। वह परेशानियों में दूसरों को दोष देने वाली महिला नहीं बल्कि एक बुद्धिमान महिला व परेशानियों का डटकर सामने करने वाली महिला है।

FAQs on Important Questions for CBSE Class 11 Hindi Antral Chapter 1 - Ande ki chilke

1. Which kind of Important Questions for CBSE class 11 Antral chapter 1 - Ande ki Chilke  a student must prefer?

Students should prefer the Important Questions for CBSE class 11th Hindi Antral Chapter 1 - Ande ki Chilke which include theme, plot and summary of the chapter. After going through these questions one must go through the details of the author and all the important events and beliefs that are defined in the chapter. This will make you know the full chapter. The easily understood language of the chapter details is available on vedantu.com

2. Who is the author of chapter 1 - Ande ki Chilke?

The details of the author becomes one the Important Questions for CBSE class 11th Hindi Antral Chapter 1 - Ande ki Chilke. The drama Ande ki Chilke is written by Mohan Rakesh ji. He is also a well known diary writer. He lived a very simple life. He was born on 8 January 1925. For further details of the author student can visit vedantu.com

3. Write about the characters that influence most presented in chapter 1 Ande ki chilke?

The character of Radha is the best character in the chapter. Radha was an intelligent lady. She had a lot of patience. She makes the best decision according to the situation. She used to hide others' mistakes. So that no one suffers embarrassment. Overall character of the Radha was most influencing character

4. How does Antra help to score well in cbse exams?

Antra is a book provided by cbse which contains all the subject material according to cbse. It contains all the chapters to be asked in board exams. It is a vast book with good content on topics. Go through all the chapters thoroughly of Antra and then practiceImportant Questions for CBSE class 11th Hindi Antral Chapter 1 - Ande ki Chilke  on vedantu.

5. What is the hidden story of the chapter?

The whole story is based on the egg as the name suggests Ande ki Chilke. Shyam, Veena , gopal and Radha are the characters displayed in the entire story. They used to consume egg by hiding from Amma ji. But Amma ji knows everything and still ignores it. This chapter shows that beside having different beliefs they respect each other a lot.