Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions for CBSE Class 6 Hindi Durva Chapter 28 - Gadha aur Siyar

ffImage
Last updated date: 25th Apr 2024
Total views: 459.3k
Views today: 6.59k

CBSE Class 6 Hindi Durva Important Questions Chapter 28 - Gadha aur Siyar - Free PDF Download

Free PDF download of Important Questions with solutions for CBSE Class 6 Hindi Durva Chapter 28 - Gadha aur Siyar prepared by expert hindi teachers from latest edition of CBSE(NCERT) books.

Study Important Questions for Class 6 Hindi Chapter 28 – गधा और सियार

अति लघु उत्तरीय प्रश्न:                     (1 अंक)

1. खुशी को भोजन की तरह पर जाना आवश्यक है यह कथन किसके हैं ? 

उत्तर: खुशी को भोजन की तरह बचाना आवश्यक है यह कथन गधे ने कहाl


2. गधा और सियार कौन थे? 

उत्तर: गधा और सियार गणित में करते थेंl


3. मित्र मजा आ गया यह कथन किसके थे? 

 उत्तर:यह कथन गधे ने कहे थेl


4. खोलना किसान जल गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे यह कथन किसके थे ? 

उत्तर: यह कथन सियार ने कहे थेl


5. खेत में क्या  बोया गया था? 

उत्तर: खेत में कपड़े बोई गई थीl


लघु उत्तरीय प्रश्न:                           (2 अंक)

6. किसान कैसे जग गया? 

उत्तर: ककड़ियाँ खाने के बाद गधे को बेहद खुशी हुई और उसने गाना गाने की इच्छा ज़ाहिर की ,सियार के मना करने के बाद भी उसने ढेंचू की आवाज़ से गाना शुरू किया यह सुनकर किसान जग गयाl


7. दोनों जब भोजन की खोज में निकले तब रात कैसी थी ? 

उत्तर: जब दोनों भोजन के लिए निकले तो रात बिल्कुल चांदनी थीl चांद आसमान में साफ़ दिखाई पड़ता थाl


8. गधा गाना क्यों गाने लगा? 

उत्तर: गधे का मानना था कि जब खाना खाने के पश्चात खुशी होती है तो गाना अवश्य गाना चाहिए इसलिए उसने गाना शुरू कर दियाl


9. किसान ने किस को पकड़ लिया ? 

उत्तर: गधे के गाने की आवाज़ सुनकर किसान खेत में आ गयाl किसान को आता देख सियार भाग खड़ा हुआ लेकिन गधा वही खड़ा गाना गाता रहा इसलिए किसान ने गधे को ही पकड़ लियाl


10. गधे को किसान क्यों मार रहा थाl

उत्तर: गधे ने आधी रात में खेत में घुसकर सारी कड़ियां खाली तथा खेत को नुकसान पहुंचाया इसलिए किसान ने गधे को खूब मारा को खूब माराl


लघु उत्तरीय प्रश्न: (3 अंक)

11. भूख लगने पर दोनों मित्रों ने क्या किया? 

उत्तर: सियार और गधे दोनों पक्के दोस्त थेl दोनों को एक रात बहुत जोर से भूख लगी और दोनों को ही ककड़ी के खेत का ख्याल आया उन्होंने सोचा क्यों ना ककड़ी के खेत में घुसकर बहुत सारी ककड़िया खाई जाए इसलिए वह ककड़ी के खेत में घुस गए और उन्होंने भरपेट ककड़ी खाईl


12. धैर्य की कौन सी सीख गधे ने सीखी? 

उत्तर: सियार  के मना करने के बाद भी गधे ने गाना गाया तथा मार खाई क्योंकि उसे ऐसा लगता था कि खाना खाने के बाद गाना गाना जरूरी है लेकिन मार खाने के बाद उसने सीखा की खाने की तरह खुशी को भी पचाना बेहद आवश्यक हैl क्योंकि कभी- कभार खुशी जा़हिर करने से मुसीबत गले पड़ सकती हैl


13. सियार क्यों खेत से भाग गया? 

उत्तर: सियार को पता था कि गधे की आवाज़ सुनकर ज़रूर खेत का मालिक यहाँ आता ही होगा और यदि उसने दोनों को पकड़ लिया तो दोनों को बहुत मार पड़ने वाली है वहीं दूसरी और उसने किसान को आता देखा तो वह खेत से भाग खड़ा हुआl


14 . गधे को पीटने के बाद के सामने क्या चेतावनी दी? 

उत्तर: गधे ने किसान के खेत को उजाड़ दिया था और सारी ककड़ियाँ खाली थी इसलिए किसान बहुत क्रोध में था और उसने गधे को खूब मारा और अंत में चेतावनी दी कि यदि उसने खेत की तरफ आंख भी उठा कर देखा तो वह उसकी मार मार कर जान ले लेगाl 


15. सियार को किस बात पर हंसी आ गई ? 

उत्तर: गधे की किसान द्वारा खूब पिटाई हुई और जब वह सियार  से मिला तो सियार ने उसे समझाया कि तुम्हें गाना नहीं गाना चाहिए था परंतु गधे ने तर्क दिया कि वह लोग अच्छे नहीं होते जो खाना खाने के बाद गाना नहीं गाते इसलिए उसने गाना गाया यह सुनकर सियार को उसकी मूर्खता और भोलेपन पर हंँसी आई की मार खाने के पश्चात भी उस में कोई बदलाव नहीं आयाl


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न: (5 अंक) 

16. गधे का स्वभाव और तर्क कैसे गलत है?

उत्तर: सबसे पहली बात गधे का स्वभाव इसलिए ठीक नहीं था क्योंकि उसने सियार की एक नहीं मानी , सियार की इतनी बार चेतावनी देने के बाद भी वह अपनी बात पर अड़ा रहा और उसने गाना शुरू कर दिया जो कि सही नहीं था हमें सब की बात माननी चाहिए अगर कोई सही तर्क दें तो हमें एक बार दूसरों की बात पर विचार कर लेना चाहिए वहीं दूसरी तरफ उसका तर्क भी गलत थाl यह कहीं नहीं लिखा गया और बताया गया कि खाना खाने के बाद गाना गाना भी अवश्य है हमें परिस्थिति के अनुसार चीजें करनी चाहिए क्योंकि यही अगर वह अपने घर में होता तो वह गाना गा सकता था लेकिन वह चोरी छुपे किसी के खेत में घुसा था तो वहां गाना गाना आवश्यक नहीं था l


17. गधे का द॒द से कराहते दख सियार ने क्‍या कहा:

उत्तर: गधे के गाना गाने के पश्चात किसान ने उसकी खूब पिटाई की यह देखकर सियार को बहुत बुरा लगा वह गधे के पास पहुंचा और उसने कहा कि दोस्त मैंने तुम्हें चेतावनी दी थी लेकिन तुमने मेरी एक न मानी तुमने स्वयं ही मुसीबत को बुलावा दिया है इसलिए इसकी पीड़ा भी तुम्हें स्वयं ही झेलनी होगीl  तुम्हें खुशी को खाने की तरह पहचाना चाहिए था यदि तुम गाना नहीं गाते तो तुम किसान की मार से बच जाते अगली बार से तुम इस बात का ध्यान रख सकते होl


18. ककड़ी खाने की खुशी में गधे के गाना गाने का क्‍या नतीजा निकला?

उत्तर: ककड़ी खाने के बाद गधे ने खुशी से गाना गाना शुरू किया यह सुनकर किसान खेत में आ पहुंचा और उसने गधे की जमकर पिटाई की खेत को उजड़ा और ककड़ी को खत्म देखकर उसे बहुत गुस्सा आया और उसने गधे को चेतावनी दी कि यदि उसने खेत की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो वह उसकी जान ले लेगा मार खाने के बाद नतीजा यह हुआ कि गधे ने एक बात समझी की खाने की तरह खुशी को भी पचाना आवश्यक हैl  हर समय खुशी का गुणगान करना आवश्यक नहीं होता हमें परिस्थितियों को भी देखना जरूरी होता हैl 


19. जब सियार गधे के पास वापस लॉँट कर आया, तब गधे ने क्या कहा?

उत्तर: किसान ने लाठी से गधे को मार- मारकर अधमरा कर दिया था। गधा दर्द से कराह रहा था। तब सियार धीरे-धीरे उसके पास गया। सियार से गधे ने कहा ,कि हाय! हाय! मैं मर गया। दोस्त मेरा दवा कराओ। मेरी कई हड्डियाँ जगह-जगह से टूट गयी | तब सियार ने उसे समझाया कि मैंने तुम्हें चेतावनी दी थी कि तुम मत गाओ पर तुमने मेरी एक न मानी तब गधे ने तर्क देते हुए दोबारा कहा कि जो लोग खाना खाने के बाद गाना नहीं गाते वह लोग अच्छे नहीं होते यह बात सुनकर सियार को हंसी आई कि यह कितना भोला और मूर्ख प्राणी हैl


20. पाठ के आधार पर बताइए के सियार गधे से चतुर कैसे था?

उत्तर: सबसे पहले सियार की चतुरता वहां दिखाई देती है जब उसने खेत से ककड़ी खाने का सुझाव दिया था साथ ही वह गधे से चतुर था, क्‍योंकि उसे पता था, कि अगर किसान गधे की गीत सुनकर जाग गया ,तो वह दोनों को बहुत मारेगा। इस वजह से सियार ने गधे को गाना गाने से मना किया | यह बात सियार की चतुराई का ध्योतक है, क्योंकि उसको सही समय के अनुसार काम करने की पहचान थी | लेकिन गधे ने सियार की बात नहीं मानी और खुश होकर हेंचू-हेंचू करने लगा। फिर वही हुआ जिसका डर सियार को था। किसान की नींद खुल गई और उसने गधे को माराl और वह अपनी चतुराई से मार खाने से बच गया तो यहां गधे की चतुर था साफ नजर आती है और यह भी पता चलता है कि वह गधे से कहीं अधिक समझदार हैl

FAQs on Important Questions for CBSE Class 6 Hindi Durva Chapter 28 - Gadha aur Siyar

1. What is the correct method to study for CBSE Class 6 Hindi Durva Chapter 28 - Gadha aur Siyar?

The correct method to study for CBSE Class 6 Hindi Durva Chapter 28 - Gadha aur Siyar is to practice the important questions for CBSE Class 6 Hindi Durva Chapter 28 - Gadha aur Siyar. The important questions are provided by Vedantu, which are completely based on the CBSE textbook. Students are advised to focus more on the important questions but at the same time should not forget about other questions that may be asked in the exam apart from the important questions given so that they could answer every question asked in the exam which may not be a part of the important questions PDF.

2. Can I download solutions for important questions of CBSE Class 6 Hindi Durva Chapter 28 - Gadha aur Siyar from Vedantu for free?

Yes. Vedantu has a collection of answers to important questions for CBSE Class 6 Hindi Durva Chapter 28 - Gadha aur Siyar. These are created for students by Vedantu's subject matter experts. The solutions include additional information along with the answers to the intext questions that will benefit the students. Students can easily download the solutions as pdf and start solving and practising to excel in the exam.

3. Is Chapter 28 - Gadha aur Siyar from CBSE Hindi Durva easy to study?

Chapter 28 - Gadha aur Siyar from CBSE Hindi Durva is not very difficult to learn if you study the chapter properly. Students can perform better in examinations when they practice more. To help the students prepare well and perform better in exams Vedantu has posted important questions for CBSE Class 6 Hindi Durva Chapter 28 - Gadha aur Siyar along with solutions on their official website vedantu.com. It is prepared by teachers who have expertise in the subject of Hindi from the latest edition of CBSE(NCERT) books.

4. How can I prepare for CBSE class 6 Hindi exam?

Following are some of the steps that students should follow to prepare for CBSE class 6 Hindi exam:


  • Go through the syllabus of Hindi subject.

  • Read and learn each chapter by heart.

  • Concentrate on grammar and writing since these are the subjects where students frequently lose the most numbers of marks.

  • The next step is for students to practice answering questions from mock/practice test papers and the previous year’s question papers.

5. What are the advantages of solving Important Questions for CBSE Class 6 Hindi Durva Chapter 28 - Gadha aur Siyar?

There are various benefits of practising Important Questions for Chapter 28 - Gadha aur Siyar. The student gets a head start on the exam by solving these questions. Vedantu has posted Chapter 16 questions and solutions on their website, which are written in simple language and will help students to resolve the basic concepts. The experts make it more attractive with the help of captivating images, making it easier for students to memorise.