Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions Class 6 Hindi Vasant Chapter 6

ffImage
banner

An Overview of Important Questions Class 6 Hindi Vasant Chapter 6

Ever wondered what life might be like on another planet? In Paar Najar Ke Important Questions for Class 6 Hindi Vasant, you’ll discover a fascinating story set on Mars, where people live underground and exciting events happen with space technology. This chapter helps you imagine a whole new world while also building your understanding of the lesson from your textbook.


Stuck on tricky questions or finding it hard to answer in your own words? You’re not alone! These important questions, made by experts at Vedantu, are the perfect revision buddy to clear your doubts and help you practice for your exams. For even more help, you can also use the handy PDF download or check the Class 6 Hindi Important Questions.


Want to see how your chapter fits into the whole year’s study plan? Peek at the Class 6 Hindi Syllabus for quick guidance and planning. Happy learning!


Study Important Questions Class 6 Hindi Chapter 6 - पार नज़र के

अति लघु उत्तरीय प्रश्न:    (1 अंक)

1. सुरंग में घुसने के लिए क्या चाहिए होता था ? 

उत्तर – सुरंग में घुसने के लिए सिक्योरिटी - पास बहुत जरूरी होता था । 


2. छोटू का घर  कहाँ था ? 

उत्तर – छोटू का घर मंगल ग्रह पर धरती के नीचे था । 


3. नंबर एक के पास कौन सी जिम्मेदारी थी? 

उत्तर - नंबर एक के पास पूरी कॉलोनी की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी । 


4. अंतरिक्ष यान का नाम क्या था ?

उत्तर – अंतरिक्ष यान का नाम वाइकिंग था। 


5. क्या यान में कोई जीव थे ?

उत्तर - नहीं ! यान में कोई जीव नहीं था वह पूरी तरीके से यांत्रिक यंत्र था ।


लघु उत्तरीय प्रश्न:   (2 अंक)

6. स्पेस -सूट की खासियत बताइए । 

उत्तर - स्पेस-सूट में ऑक्सीजन मौजूद रहता है, जो कि सुरंग के अंदर सांस लेने में होने वाली परेशानी से बचाता है । 


7. छोटू ने जो बटन दबाया था, वह किस रंग का था ? और क्यों दबाया था ? 

उत्तर – छोटू ने कॉन्सोल पर लगे लाल रंग के बटन को दबाया था । छोटू ने उत्सुकतावश उस लाल रंग के बटन को दबा दिया था । 


8. पृथ्वी से जिसने अंतरिक्ष यान भेजा था, उस विभाग का क्या नाम था ? 

उत्तर – पृथ्वी से जिसने अंतरिक्ष यान भेजा था उस विभाग का नाम ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (नासा)  था । 


9. यांत्रिक हाथ बेकार होने की वजह क्या थी?

उत्तर – यांत्रिक हाथ बेकार होने की वजह किसी को पता नहीं थी। नासा भी इसको पता करने की कोशिश कर रहा था ।


10.छोटू  जहाँ रहता था वहाँ का प्राकृतिक संतुलन क्यों बिगड़ गया था ? 

उत्तर – सूर्य में परिवर्तन की वजह से वहां का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया  था । पेड़-पौधे और जीव अक्षम साबित हो गए थे । 


लघु उत्तरीय प्रश्न:   (3 अंक)

11. मंगल ग्रह पर लोग पहले कैसे रहते थे ? 

उत्तर -  मंगल ग्रह पर लोग पहले धरती के ऊपर रहते थे लेकिन समय के साथ परिवर्तन होता गया और वहाँ संतुलन बिगड़ता चला गया। सूर्य  में परिवर्तन की वजह से वहां के जीव-जंतु, पेड़ - पौधों का धरती पर रहना लगभग असंभव हो गया था तो लोगों ने फिर अलग तरीका ढूंढा और धरती के अंदर रहने लगे ।


12. मिट्टी के अध्ययन से वैज्ञानिक क्या पता करने वाले थे ?

उत्तर – मिट्टी के अध्ययन से वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर पृथ्वी की ही तरह जीवन की संभावनाओं का पता करने की कोशिश कर रहे थे । वो पता लगाना चाहते थे की क्या पृथ्वी के तरह ही मंगल ग्रह पर जीवन की कोई सम्भावना है या नहीं  और यही पता करने के लिए उन्होंने यान को मंगल पर भेजा था।


13. यान को नष्ट नहीं करने की बात किसने और क्यों कही ?

उत्तर – नंबर दो जो कि वैज्ञानिक थे, उन्होंने यान को नष्ट ना करने की सलाह दी थी क्योंकि यान नष्ट करने पर यह हो सकता था कि दूसरे ग्रह के लोग मंगल ग्रह के बारे में जान जाते कि यहां पर भी लोग रहते हैं ।


14. अंतरिक्ष यान धरती पर उतरा तो छोटू ने क्या देखा ?

उत्तर – अंतरिक्ष यान जब धरती पर उतरा तो छोटू ने देखा कि उस यान में कोई जीव नहीं था और यह पूरी तरीके से यांत्रिक यान था । एक यांत्रिक हाथ बाहर की तरफ निकला हुआ था जो लगातार बड़ा होता जा रहा था। 


15. तकनीशियन कौन सा काम कर रहे थे ?और उन्होंने उस काम को कैसे पूरा किया ? 

उत्तर – मिट्टी के अध्ययन के लिए जो यान मंगल ग्रह पर भेजा गया था। उस से संपर्क टूट जाने पर तकनीशियन उसे फिर से रिमोट कंट्रोल के जरिए ठीक करने की कोशिश कर रहे थे और कुछ समय के बाद संपर्क फिर से स्थापित करने में सफल भी हो गए थे।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :    (5 अंक)

16. जो सामाजिक व्यवस्था का काम देखते थे, उन्होंने क्या कहा ?

उत्तर – नंबर तीन, सामाजिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का काम देखते थे उन्होंने यान को देखकर अध्यक्ष महोदय से कहा “कि जहां तक हो सके हमें अपने अस्तित्व को छिपाए ही रखना चाहिए, क्योंकि हो सकता है जिन लोगों ने अंतरिक्ष यान भेजें हैं, वे कल को इनसे भी बड़े सक्षम अंतरिक्ष यान भेजें । हमें यहां का प्रबंध कुछ इस तरह रखना चाहिए जिससे इन यंत्रों को यह गलतफ़हमी हो कि इस जमीन पर कोई भी चीज इतनी महत्वपूर्ण नहीं है कि जिससे वे लाभ उठा सकें ।”


17. अंतरिक्ष यान देखकर नंबर एक ने क्या कहा था ? 

उत्तर – अंतरिक्ष यान देखकर नंबर एक वैज्ञानिक ने कहा कि “ इन दोनो अंतरिक्ष यानों को ख़ाक कर देने की क्षमता हम रखते हैं। मगर इससे हमें कोई जानकारी भी हासिल नहीं होगी।अंतरिक्ष यान बेकार कर ज़मीन पर उतरने को मजबूर कर देने वाले यंत्र भी हमारे पास नहीं है।”


18. आम आदमी को उस सुरंग में जाना क्यों मना था ?

उत्तर - जमीन के अंदर बनी उस सुरंग से मंगल ग्रह पर हो रही सारी घटनाओं और गतिविधियों पर ध्यान रखा जाता था। उसके अंदर जाने के लिए ख़ास-तरीके के स्पेस -सूट बनाए गए थे जिसमें जीवित रहने के लिए उपयोगी ऑक्सीजन और जरूरी चीजें मौजूद थी । जमीन पर चलने के लिए जूतें बहुत जरूरी थे जबकि आम आदमी को इस बारे में कुछ पता नहीं होता था । इसलिए उनको वहां जाना मना था ।


19. अंतरिक्ष यान मंगल पर क्या करने गया था ? 

उत्तर – पृथ्वी से अंतरिक्ष यान वाइकिंग’ मिट्टी संबंधित अध्ययन के लिए मंगल ग्रह पर भेजा गया था ताकि मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं का पता किया जा सके । क्या वहां पर जीवन है ?, क्या वहां मानव रह सकता है ?, वहां किस प्रकार के जीव-जंतु रहते हैं या नहीं रहते?इन सभी सवालों का जवाब मिट्टी के अध्ययन से मिलता है इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करने के लिए यान को भेजा गया था।


20. छोटू के पापा ने सुरंग में जाने की इजाजत छोटू को क्यों नहीं दी थी ?

उत्तर – छोटू कम उम्र का एक बच्चा था जिसको सुरंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वह अभी इतना पढ़ा-लिखा नहीं था कि सुरंग के अंदर जाकर तकनीकों को समझ सके । ऐसे में सुरंग के अंदर छोटू का जाना खतरनाक हो सकता था । ये मुमकिन था वह किसी यंत्र के साथ छेड़छाड़ करने लगे या उसके साथ कुछ बुरा हो जाए इसलिए छोटू के पापा ने छोटू को सुरंग के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी थी ।

WhatsApp Banner